Edited By Vijay, Updated: 20 Feb, 2023 07:44 PM

नादौन बस अड्डे पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक महिला को व्यापारी के पैसे चुराते समय रंगे हाथ पकड़ा गया। महिला ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम चंद्रवती बताया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी पिन्टा जैन एक दुकान से...
नादौन (जैन): नादौन बस अड्डे पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक महिला को व्यापारी के पैसे चुराते समय रंगे हाथ पकड़ा गया। महिला ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम चंद्रवती बताया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी पिन्टा जैन एक दुकान से पैसों की उगाही के लिए पहुंचे थे। पिन्टा जब दुकानदार के साथ बातचीत में व्यस्त थे तो इसी दौरान वहां सामान लेने खड़ी एक महिला ने पैसों से भरे उसके बैग को अपनी चुन्नी से ढक लिया और बैग से 50000 रुपए के नोटों के बंडल निकालने का प्रयास किया। इसकी भनक लगते ही जैन ने उसे रोकने का प्रयास किया परंतु वह वहां से भाग गई।
पिन्टा जैन सहित अन्य दुकानदारों ने उसका पीछा किया और बस अड्डे के निकट ज्वालामुखी मार्ग पर महिला को दबोच लिया। महिला के साथ एक छोटी बच्ची भी थी। महिला जिला ऊना की रहने वाली है। दुकानदार महिला को पुलिस चौकी ले गए जहां उससे पूछताछ चल रही है। थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला से पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक इस मामले में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here