Edited By Vijay, Updated: 02 Oct, 2025 11:37 PM

पुलिस थाना संगड़ाह के तहत पुलिस ने एक महिला को चरस सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि...
नाहन (आशु): पुलिस थाना संगड़ाह के तहत पुलिस ने एक महिला को चरस सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक महिला बिंदी देवी पत्नी स्वर्गीय अमर सिंह निवासी गांव भलाड़, डाकघर भलौना तहसील व थाना संगड़ाह ने अपने घर में हाथ से मलकर चरस तैयार करके रखी है। यदि इसी समय दबिश दी जाए तो वहां से काफी मात्रा में चरस बरामद हो सकती है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि इस सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त महिला के घर पर दबिश दी, तो तलाशी के दौरान घर के कमरे में रखे गए प्लास्टिक के कट्टे के पीछे पारदर्शी पॉलीथीन लिफाफा के अंदर से 96.72 ग्राम चरस बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के अंतर्गत केस दर्ज कर आरोपी महिला महिला बिंदी देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगामी जांच में जुटी है।