Edited By Vijay, Updated: 28 Nov, 2024 04:47 PM
ऊना जिला में एचआरटीसी बस रोकने का अजीब मामला सामने आया है। यह मामला वीरवार को सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ। यह कुटलैहड़ क्षेत्र के गांव चपलाह का बताया जा रहा है।
ऊना (सुरेन्द्र): ऊना जिला में एचआरटीसी बस रोकने का अजीब मामला सामने आया है। यह मामला वीरवार को सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ। यह कुटलैहड़ क्षेत्र के गांव चपलाह का बताया जा रहा है। दरअसल एक अधेड़ आयु के व्यक्ति ने लोकल रूट पर जाने वाली एचआरटीसी की बस के आगे अपनी गाय बांध दी। जब चालक और परिचालक ने इसका विरोध किया तो गाय का मालिक कहने लगा कि जिस भूमि पर यह सड़क बनी है वह उसके बाप की है। वह किसी भी सूरत में बस को जाने नहीं देगा। इसको लेकर चालक और बस रोकने वाले व्यक्ति के बीच खूब बहस भी हुई।
जब परिचालक ने गाय को खोलने का प्रयास किया तो उक्त व्यक्ति उनके साथ उलझने लग पड़ा। इसका पूरा वीडियो बस के चालक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और यह देखते ही देखते वायरल हो गया। दरअसल दोनों के बीच में चल रही बहस भी काफी मजेदार थी। बस के साथ गाय बांधने वाला व्यक्ति मजे से धूम्रपान करता रहा और बस के आगे गाय खड़ी रही। बाद में मुश्किल से उसे रास्ते से हटाया गया। उधर, आरएम एचआरटीसी सुरेश धीमान का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here