Edited By Vijay, Updated: 26 Nov, 2023 11:11 PM

हिमाचल में सोमवार को यैलो अलर्ट रहेगा, जिससे मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा व हिमपात होगा जबकि पहली दिसम्बर तक मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा व बर्फबारी के आसार हैं।
शिमला (संतोष): हिमाचल में सोमवार को यैलो अलर्ट रहेगा, जिससे मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा व हिमपात होगा जबकि पहली दिसम्बर तक मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा व बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी इलाकों का मौसम इस दौरान शुष्क रहेगा जबकि 2 दिसम्बर से प्रदेश में मौसम साफ व शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 30 नवम्बर से एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। रविवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम बादलनुमा रहा, जिससे तापमान में गिरावट आई है। ऊना में अधिकतम तापमान 25.6 जबकि राजधानी शिमला में 17.8 रहा। शिमला में माइनस 0.8, जबकि प्रदेश में औसतन माइनस 0.7 डिग्री तापमान में गिरावट आई है।
शिमला से भी सर्द हैं ऊना व सोलन की रातें
तापमान में गिरावट आने के कारण शिमला से भी सर्द रातें ऊना, सोलन व पालमपुर की चल रही हैं। जहां कल्पा में प्रदेश का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है, वहीं राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री रहा है। ऊना में न्यूनतम तापमान 7.6, सोलन में 7, पालमपुर में 8, मंडी में 6.2, सुंदरनगर में 5.9 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है। इसके अलावा भुंतर में 4.3, धर्मशाला में 11.2, नाहन में 12.5, मनाली में 3.9, कांगड़ा में 9.2, जुब्बड़हट्टी में 9.6, सेओबाग में 3.6, पांवटा साहिब में 14, सराहन में 6 व देहरा गोपीपुर में 11 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here