Edited By Vijay, Updated: 29 Apr, 2023 11:08 PM

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जहां बारिशों का दौर जारी है, वहीं मौसम विभाग द्वारा रविवार को यैलो अलर्ट जबकि सोमवार व मंगलवार को ऑरैंज अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा है।
शिमला (संतोष): पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जहां बारिशों का दौर जारी है, वहीं मौसम विभाग द्वारा रविवार को यैलो अलर्ट जबकि सोमवार व मंगलवार को ऑरैंज अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा है। इस दौरान गर्जना के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है, जिससे फसलों को नुक्सान हो सकता है और संबंधित विभागों द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने और सुरक्षा के उपाय करने का मौसम विभाग ने आह्वान किया है।
शनिवार को राजधानी शिमला में बारिश व ओलावृष्टि के साथ सिरमौर व शिमला जिला में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है जबकि संगड़ाह में 8 व शिमला में 5 मिलीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई है। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 36.5 तो केलांग में न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सैल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है। राज्य के कई भागों में बारिश और ओलावृष्टि होने से किसान व बागवानों की परेशानी बढ़ गई है। कुल्लू जिला में कई इलाकों में ओलावृष्टि से सेब और मटर को काफी नुक्सान हुआ है। ओलावृष्टि से एंटी हेलनैट भी टूट गई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के प्रभाव में हल्की से मध्यम वर्षा जारी है और राज्य में आंधी/प्रकाश और ओलावृष्टि जारी रहने की संभावना है। आगामी 5 से 7 दिनों में चम्बा के जिलों में भारी बारिश की संभावना है जबकि 1 और 2 मई, 2023 को कांगड़ा, शिमला, कुल्लू और मंडी के अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकेगी और ऊंचे इलाकों चम्बा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला, मंडी व कुल्लू जिलों में मध्यम से मध्यम वर्षा/बर्फबारी की संभावना है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री कम जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री कम रहेंगे।
यैलो व आरैंज अलर्ट के बीच में अपेक्षित वर्षा/बर्फबारी को देखते हुए यातायात और अन्य में व्यवधान हो सकता है और आवश्यक सेवाएं चरमरा सकती हैं। तूफान की संभावना को देखते हुए खुले क्षेत्रों में जाने से बचें। राज्य के पहाड़ी जिलों में खराब दृश्यता की स्थिति आवागमन में कठिनाई पैदा होगी, इसलिए संबंधित विभागों की जारी सलाह का अनुपालन करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here