Edited By Vijay, Updated: 23 Mar, 2023 10:36 PM
हिमाचल में आगामी 2 दिन मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 और 25 मार्च को बारिश-बर्फबारी संभावना जताई है। विभाग ने 24 मार्च यानी आज के लिए 5 जिलों में भारी बारिश-ओलावृष्टि और तूफान चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
शिमला (राजेश): हिमाचल में आगामी 2 दिन मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 और 25 मार्च को बारिश-बर्फबारी संभावना जताई है। विभाग ने 24 मार्च यानी आज के लिए 5 जिलों में भारी बारिश-ओलावृष्टि और तूफान चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान उच्च पर्वतीय भागों में बर्फबारी की संभावना है। विभाग ने चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला के लिए यह अलर्ट जारी किया है। वहीं 25 मार्च के लिए विभाग ने यैलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भी प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। इसके अतिरिक्त 26 मार्च से प्रदेश में मौसम की स्थिति में सुधार आने की संभावना है और एक-दो स्थानों पर बारिश व बर्फबारी हो सकती है। अलर्ट को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है।
वहीं राजधानी शिमला व अन्य भागों में वीरवार को धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए रहे। लेकिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश भी दर्ज की गई। पालमपुर और जोगिंद्रनगर में 9 मिलीमीटर, धर्मशाला में 5 और डल्हौजी में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में वीरवार को धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त डल्हौजी में 13.3, चम्बा में 23.3, कुकुमसेरी में 12.7, केलांग में 10.4, शिमला में 17.7, कुफरी में 12.7, सोलन और नाहन में 23.0 धर्मशाला में 22.2, कांगड़ा में 24.2, भुंतर में 25.2, हमीरपुर में 27.1, सुंदरनगर में 26.6, बिलासपुर में 27, कल्पा में 14.8, रिकांगपिओ में 19.7 और नारकंडा में 13.0 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here