Edited By Jyoti M, Updated: 21 Dec, 2024 04:25 PM
जल शक्ति विभाग सैक्शन चौकीमन्यार के तहत पड़ते क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन धरातल पर सर्दियों के दिनों में भी लोगों के कंठ सूख रहे हैं।
जोल, (नरेन्द्र): जल शक्ति विभाग सैक्शन चौकीमन्यार के तहत पड़ते क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन धरातल पर सर्दियों के दिनों में भी लोगों के कंठ सूख रहे हैं। जानकारी के अनुसार करोड़ों रुपए खर्च कर चुरुडू से पानी को बड़ी पाइप द्वारा सदाशिव मंदिर घ्यूसर में बने टैंक में डालकर क्षेत्र के सोहारी टकोली, चौली, खरियालता, जोल व भलौन आदि क्षेत्रों में निर्मिता टैंकों को ग्रेविटी के द्वारा पानी की सप्लाई दी जाती है।
इस पेयजल योजना में आए दिनों कभी पंप में तो कभी स्टार्टर में खराबी आने से लोगों को पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़- रहा है। इसी के चलते कभी तीसरे दिन तो कभी चौथे दिन आंशिक रूप में पेयजल की सप्लाई की जा रही है। लोगों ने विभाग से मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पेयजल सप्लाई सुनिश्चित की जाए नहीं तो लोगों को विभाग के प्रति आंदोलन करना पड़ेगा।
इस संबंध में जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता रमेश चंद ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है और ऐसी समस्या है तो शीघ्र इसका समाधान कर लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।