कंगना को हिमाचल का भूगोल व इतिहास ही नहीं पता : विक्रमादित्य सिंह

Edited By Kuldeep, Updated: 29 May, 2024 03:57 PM

vikramaditya singh

मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत को हिमाचल का भूगोल व इतिहास ही पता नहीं है।

कुल्लू (शम्भू): मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत को हिमाचल का भूगोल व इतिहास ही पता नहीं है। देश के इतिहास का भी ज्ञान नहीं और वे कहती हैं कि आजादी 2014 में मिली। ऐसा कहकर वे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रही हैं। विक्रमादित्य बुधवार को कुल्लू में प्रियंका गांधी की जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा समूचा हिमाचल देवी-देवताओं की धरती है, जिनसे हमें ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल व मंडी के लिए बहुत कुछ किया। आईआईटी मंडी, मैडीकल कालेज नेरचौक सहित प्रदेश को कई बड़े प्रोजैक्ट कांग्रेस ने दिए।

अटल टनल भी कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि महेश्वर सिंह ने भी लोकसभा टिकट के लिए आवेदन किया था लेकिन भाजपा ने पैराशूटी को उतार कर कार्यकर्त्ताओं का अपमान किया। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव जीत गया तो बेसहारा पशु सड़कों पर नजर नहीं आएंगे और उनके लिए बेहतरीन व्यवस्था करके गौसदन तैयार करेंगे।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!