Bilaspur: उत्कर्ष शर्मा बने देश के टॉप संगीत शोधार्थी, UGC-NET JRF परीक्षा में हासिल किया पहला रैंक

Edited By Vijay, Updated: 23 Jul, 2025 02:32 PM

utkarsh sharma became the country s top music researcher

संगीत के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्टता की मिसाल बन रहे बिलासपुर जिला के उत्कर्ष शर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

बिलासपुर (बंशीधर): संगीत के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्टता की मिसाल बन रहे बिलासपुर जिला के उत्कर्ष शर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उत्कर्ष ने यूजीसी-नेट जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फैलोशिप) परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम रैंक हासिल कर जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने दूसरे प्रयास में 300 में से 240 अंक प्राप्त कर यह मुकाम हासिल किया। 

जानकारी के अनुसार उत्कर्ष वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के संगीत विभाग से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने हिंदू कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी, जहां वे कॉलेज में प्रथम और दिल्ली विश्वविद्यालय स्तर पर तृतीय स्थान पर रहे थे। उनकी संगीत यात्रा भी गौरवपूर्ण रही है। उत्कर्ष शर्मा ने राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिताओं में लगातार 5 वर्षों तक प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा प्रतिष्ठित हरि वल्लभ संगीत प्रतियोगिता 2016 में जूनियर और 2018 सीनियर वर्ग में उपविजेता रह चुके हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय की वार्षिक संगीत प्रतियोगिताओं में भी उन्होंने अपना परचम लहराया है। शास्त्रीय गायन, सुगम गायन, और हारमोनियम की विभिन्न श्रेणियों में लगातार 3 वर्षों तक 4 बार प्रथम, 3 बार द्वितीय और एक बार तृतीय स्थान प्राप्त किया है, साथ ही 2 वर्षों तक ओपन यूथ फैस्टिवल में प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

इन दिनों उत्कर्ष दिल्ली में अपनी पढ़ाई के साथ-साथ बेंगलुरु, जयपुर, कोलकाता, देहरादून, शिमला, सिलीगुड़ी और ग्वालियर जैसे शहरों में भी अपनी संगीत प्रस्तुतियां दे रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता संगीतज्ञ एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अनूप शर्मा और माता ऋचा शर्मा के साथ-साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के गुरुजनाें डॉ. विनीत गोस्वामी, डॉ. राजपाल सिंह, डॉ. अलीश मोहन, प्रो. अनन्या कुमार डे और प्रो. उजेश प्रताप सिंह को दिया है, साथ ही उन्होंने अपने दादा गुरु पंडित भीमसेन शर्मा के मार्गदर्शन और आशीर्वाद को भी इस सफलता का प्रमुख आधार बताया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!