Edited By prashant sharma, Updated: 21 Nov, 2020 04:41 PM

जिला थाना क्षेत्र भावानगर के अंतर्गत पुलिस ने निगुलसरी में सतलुज नदी के पास डैम साईट के पास एक अज्ञात शव बरामद किया है। जानकारी देते हुए एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया
शिमला : जिला थाना क्षेत्र भावानगर के अंतर्गत पुलिस ने निगुलसरी में सतलुज नदी के पास डैम साईट के पास एक अज्ञात शव बरामद किया है। जानकारी देते हुए एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस थाना भावानगर को एक सूचना प्राप्त हुई कि निगुलसरी में सतलुज नदी के पास डैम साईट क्षेत्र में एक व्यक्ति मृत पडा है, जिस पर की पुलिस थाना भावानगर से पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तथा अज्ञात शव को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि शव काफी पुराना है जिससे शव काफी गल सड़ गया था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। न ही मौके पर मृतक के पास से ऐसा कोई सुराग/ दस्तावेज मिला जिससे की मृतक की पहचान हो सके तथा मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए। उन्होंने बताया कि शव को डीएनए टेस्ट के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है तथा डीएनए की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।