Edited By Kuldeep, Updated: 12 Apr, 2025 09:27 PM

पुलिस के एसआईयू विंग ने न्यू बस स्टैंड ऊना के पास 2 लोगों से चिट्टा बरामद किया। टीम यहां चैकिंग पर थी और इस दौरान दोनों आरोपी वहां आए जिनसे चैकिंग के दौरान चिट्टा बरामद किया गया।
ऊना (विशाल): पुलिस के एसआईयू विंग ने न्यू बस स्टैंड ऊना के पास 2 लोगों से चिट्टा बरामद किया। टीम यहां चैकिंग पर थी और इस दौरान दोनों आरोपी वहां आए जिनसे चैकिंग के दौरान चिट्टा बरामद किया गया। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि इस संबंध में पंजाब के होशियारपुर के नारायण नगर निवासी वरिंद्र सैनी और पुलिस लाइन होशियारपुर के निवासी रॉबिन से 4.08 ग्राम चिट्टा बरामद कर उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।