Edited By Jyoti M, Updated: 03 Dec, 2024 12:36 PM
टाहलीवाल में रात्रि एक लोड टिप्पर जब अमराली से टाहलीवाल की ओर आ रहा था तो अचानक टिप्पर की ब्रेक फेल हो गई लेकिन चालक ट्रक यूनियन टाहलीवाल के पास टिप्पर को रोकने में कामयाब रहा जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
टाहलीवाल, (गौतम): टाहलीवाल में रात्रि एक लोड टिप्पर जब अमराली से टाहलीवाल की ओर आ रहा था तो अचानक टिप्पर की ब्रेक फेल हो गई लेकिन चालक ट्रक यूनियन टाहलीवाल के पास टिप्पर को रोकने में कामयाब रहा जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। सुबह जब इसकी सूचना माइनिंग विभाग को मिली तो माइनिंग विभाग के इंस्पैक्टर पंकज कुमार पर आधारित टीम ने मौके पर पहुंचकर टिप्पर चालक से माइनिंग मैटीरियल के दस्तावेज मांगे तो टिप्पर चालक कोई भी दस्तावेज नही दिखा पाया।
माइनिंग इंस्पैक्टर पंकज ने बताया कि ये टिप्पर दुलैहड़ से लोड होकर नंगल पंजाब की ओर जा रहा था। इसमें अवैध रूप से गोल्ड पत्थर लोड था। माइनिंग नियमों के तहत टिप्पर चालक को 36,000 रुपए जुर्माना लगाया गया। इस दौरान माइनिंग टीम में गार्ड मोहन लाल व शशि कुमार मौजूद रहे।