Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jun, 2024 05:46 PM
इसी वर्ष अप्रैल माह में सरकारी आईटीआई ऊना में निर्माणाधीन लिफ्ट के खुले पड़े एरिया से गिरकर मौत के आगोश में समा चुके छात्र कृष्ण (19) के पिता ने इस संबंध पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया है।
ऊना (विशाल): इसी वर्ष अप्रैल माह में सरकारी आईटीआई ऊना में निर्माणाधीन लिफ्ट के खुले पड़े एरिया से गिरकर मौत के आगोश में समा चुके छात्र कृष्ण (19) के पिता ने इस संबंध पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया है। ऊना थाना सदर में पुलिस ने आईपीसी की धारा 336, 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। पवन कुमार निवासी गांव धुंधला थाना बंगाणा जिला ऊना ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि ऊना आईटीआई के प्रशासन, लिफ्ट का ठेका लेने वाले ठेकेदार की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। निर्माणाधीन लिफ्ट को ऊपर से ढका नहीं गया था और न ही वहां पर कोई एरिया प्रतिबंधित का बोर्ड या चेतावनी लिखी हुई थी। पवन ने कहा कि इसमें बंगाणा आईटीआई के अध्यापक वर्ग की भी जिम्मेदारी बनती है, साथ ही कृष्ण के सहपाठियों से भी पूछताछ करके सच्चाई का पता लगाया जाए। इसके अलावा कृष्ण कुमार के मोबाइल नंबर की डिटेल की भी जांच की जाए। पवन ने कहा कि आईटीआई प्रशासन व ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन लिफ्ट को ढंग से ढका होता या कोई सूचना बोर्ड लगाया होता तो उसके बेटे की मृत्यु न होती। बता दें कि कृष्ण कुमार (19) बंगाणा आईटीआई में मोटर मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई करता था। 2 अप्रैल, 2024 को वह आईटीआई की तरफ से ऊना आईटीआई में टूर्नामैंट खेलने गया था, जहां 5 अप्रैल को उसकी निर्माणाधीन लिफ्ट के खुले पड़े एरिया से गिरकर मौत हो गई थी। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि मृतक के पिता पवन कुमार की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है।