Edited By Kuldeep, Updated: 07 Feb, 2025 07:13 PM
![una siu police raid](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_13_264656688police-ll.jpg)
जिला पुलिस के एसआईयू विंग के 3 कर्मियों के घर पुलिस ने ही रेड कर दी। शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 9 बजे इस रेड की शुरूआत हुई और तीनों जगहों पर रेड की गई।
ऊना (विशाल): जिला पुलिस के एसआईयू विंग के 3 कर्मियों के घर पुलिस ने ही रेड कर दी। शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 9 बजे इस रेड की शुरूआत हुई और तीनों जगहों पर रेड की गई। रेड करने के लिए आईआरबी सकोह की टीम मुख्य तौर पर पहुंची थी, जबकि जिला पुलिस की टीम भी उनके साथ मौजूद रही। रेड करने पहुंची टीम में कुछ महिला कर्मी भी शामिल रहीं, जबकि इस दौरान कुछ पुलिस कर्मी सिविल ड्रैस में भी मौजूद रहे। रेड को जिला पुलिस से पूरी तरह गोपनीय रखा गया। जिला पुलिस की टीम को रेड करने की जगह से लगभग एक किलोमीटर पहले बताया गया कि कहां रेड करनी है, लेकिन उन्हें यह नहीं बताया गया कि इस रेड का उद्देश्य क्या है, वहां पहले से बाहरी पुलिस की टीम मौजूद थी, जिसके बाद रेड शुरू हुई।
तीनों जगहों संतोषगढ़, सनोली और बीटन में कर्मियों के घरों के गेट बंद कर दिए गए और अंदर सारा सामान उधल-पुथल करके देखा गया। तीनों ही जगहों पर रेड के दौरान पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि यह रेड किस कारण की गई थी। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि रेड के आदेश मिले थे और टीम की सहायता के लिए जिला पुलिस की टीम भी तैनात की गई थी। तीनों जगहों पर रेड करने पर कुछ भी नहीं मिला।