Edited By Ekta, Updated: 10 Apr, 2019 11:10 AM
ऊना के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के बेला बाथड़ी स्थित न्यासा इंडस्ट्री में भीषण आग लगी। आगजनी की घटना मंगलवार रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझ पाई। हालांकि आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ...
ऊना (सुरेंद्र): ऊना के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के बेला बाथड़ी स्थित न्यासा इंडस्ट्री में भीषण आग लगी। आगजनी की घटना मंगलवार रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझ पाई। हालांकि आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

दर्जन भर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में लगी हैं। पुलिस की टीम भी मौका पर तैनात है। एसडीएम गौरव चौधरी, डीएसपी धनराज, एसएचओ हरोली रमन चौधरी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर है। वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष राम कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं।
