Edited By Jyoti M, Updated: 24 Mar, 2025 03:50 PM

गर्मियों की आमद के मद्देनजर ऊना जिला प्रशासन बिजली आपूर्ति की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए पूरी मुस्तैदी से ठोस कदम उठाने में जुटा है। इस क्रम में अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने विद्युत बोर्ड के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक तैयारियों...
ऊना। गर्मियों की आमद के मद्देनजर ऊना जिला प्रशासन बिजली आपूर्ति की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए पूरी मुस्तैदी से ठोस कदम उठाने में जुटा है। इस क्रम में अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने विद्युत बोर्ड के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में अधीक्षण अभियंता बलराज सांगर और अधिशासी अभियंता यशविंदर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बिजली का करें समझदारी से उपयोग, बचाई गई एक यूनिट.. उत्पन्न की गई एक यूनिट के बराबर
अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक मरम्मत कार्य तय समय पर पूरे किए जाएं, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने नागरिकों से भी बिजली के संयमित और समझदारी से उपयोग की अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से बिजली उपकरण चालू न रखें, क्योंकि बचाई गई एक यूनिट बिजली, उत्पन्न की गई एक यूनिट बिजली के बराबर होती है।
अधीक्षण अभियंता बलराज सांगर ने बताया कि हाल ही में रविवार को जिले में आवश्यक मरम्मत कार्य किए गए हैं और आगामी एक से दो सप्ताह में भी कुछ क्षेत्रों में मरम्मत कार्य जारी रहेंगे। इस दौरान बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से प्रभावित हो सकती है, जिसके लिए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।
एसी का तापमान 25 डिग्री से नीचे न रखें, इससे बिजली बिल में 50 प्रतिशत तक की बचत संभव
अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं को सुझाव दिया कि एयर कंडीशनर (एसी) का तापमान 25 डिग्री से नीचे न रखें। यह उपाय अपनाने से बिजली बिल में लगभग 50 प्रतिशत तक की बचत संभव है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष गर्मियों में जिले में प्रतिदिन अधिकतम लोड के समय औसतन 180 से 190 मेगावाट बिजली की मांग थी, जबकि इस वर्ष इसमें और वृद्धि का अनुमान है। ऐसे में सभी उपभोक्ताओं से बिजली का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करने की अपील की गई है, ताकि विद्युत बोर्ड के बुनियादी ढांचे पर अतिरिक्त दबाव न पड़े।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लें लाभ, 86,500 तक की सब्सिडी, शून्य कर सकते हैं बिल
बलराज सांगर ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 3 किलोवाट तक के रूफटॉप सोलर प्लांट पर सरकार द्वारा 86,500 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना का लाभ उठाकर उपभोक्ता बिजली बिल शून्य कर सकते हैं। यह न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि बिजली बोर्ड के बुनियादी ढांचे पर भी दबाव कम करने में सहायक है।
उन्होंने बताया कि ऊना जिले में इस योजना को लेकर लोगों में रुचि बढ़ी है। अब तक लगभग 600 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 232 घरों में सोलर प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं और शेष पर कार्य जारी है। इच्छुक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।