Edited By Jyoti M, Updated: 09 Dec, 2024 03:19 PM

हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी शुरु होने से दुर्घटनाओं का सिलसिला भी जारी हो गया है। बता दें कि सिरमौर व लाहौल में बर्फ पर स्किड होने से दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। हादसे में एक दिल्ली के सैलानी सहित दो की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हुए हैं।
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी शुरु होने से दुर्घटनाओं का सिलसिला भी जारी हो गया है। बता दें कि सिरमौर व लाहौल में बर्फ पर स्किड होने से दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। हादसे में एक दिल्ली के सैलानी सहित दो की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हुए हैं।
मृतक की पहचान भीष्म गर्ग (49) पुत्र मुरारी लाल निवासी हाउस नंबर 40, जीएफ ब्लॉक ए, एक्स्टेंशनल मोहन गार्डन, उत्तमनग्गर नई दिल्ली के रूप में हुई है। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। लाहौल में बर्फ में साडा बैरियर के समीप बर्फ पर स्किड होकर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
उधर, दूसरे हादसे में कुपवी से सोलन जा रही एक गाड़ी नौहराधार के रोंडी चौरास के पास बर्फ पर फिसलन से गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई। एक व्यक्ति को चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार गाड़ी में चार लोग सवार थे। लेकिन जब गाड़ी बर्फ में स्किड होने लगी तो अरुण, सुरेंद्र धक्का लगाने के लिए बाहर निकले। जबकि राजेश पुत्र गुमान सिंह चजहां कुपवी और चालक वेद प्रकाश पुत्र दलीप सिंह निवासी कुलग गाड़ी में ही थे। इसी बीच गाड़ी स्किड होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में चालक बेद प्रकाश की मौके पर मौत हो गई। राजेश को गंभीर चोटें आई हैं घायल को उपचार के लिए सोलन रेफर किया गया है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने हादसे की पुष्टि की है। कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।