Edited By Vijay, Updated: 25 Aug, 2022 07:36 PM

मुबारिकपुर-रानीताल नैशनल हाईवे पर बनखंडी के हरिपुर दोसड़का के समीप ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई। उक्त व्यक्ति जल शक्ति विभाग में काम करता था। मृतक की पहचान अजय कुमार (25) पुत्र बाबू राम निवासी डोहग दरकाटा के रूप में हुई...
देहरा (ब्यूरो): मुबारिकपुर-रानीताल नैशनल हाईवे पर बनखंडी के हरिपुर दोसड़का के समीप ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई। उक्त व्यक्ति जल शक्ति विभाग में काम करता था। मृतक की पहचान अजय कुमार (25) पुत्र बाबू राम निवासी डोहग दरकाटा के रूप में हुई है। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। बनखंडी के हरिपुर दोसड़का के पास देहरा की तरफ कुछ दूरी पर कांगड़ा की तरफ से देहरा की ओर जा रहे ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक तेज रफ्तार में था और आगे चल रहे टैम्पो को ओवरटेक कर रहा था। इसी बीच यह हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत सिविल अस्पताल देहरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं टैम्पो भी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। चालक ने समझदारी दिखाते हुए टैम्पो को अपनी दिशा में बाहर की ओर मोड़ दिया, जिससे टैम्पो आगे रेत के ढेर से टकराकर वहीं रुक गया। हादसे की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी जगदीश चंद टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक और बाइक दोनों को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी हरिपुर नाजर सिंह ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। देहरा के विधायक होशियार सिंह ने हादसे पर शोक जताया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here