Edited By Vijay, Updated: 01 Nov, 2024 05:37 PM
पुलिस चौकी टौणीदेवी से महज करीब 200 मीटर दूरी पर दरकोटी गांव में ट्राले में लोड किया गया ट्रांजिट मिक्सचर (टीएम) सड़क किनारे खड़ी कार पर गिर गया। इस घटना में कार को खासा नुक्सान हुआ है।
हमीरपुर (अजय): पुलिस चौकी टौणीदेवी से महज करीब 200 मीटर दूरी पर दरकोटी गांव में ट्राले में लोड किया गया ट्रांजिट मिक्सचर (टीएम) सड़क किनारे खड़ी कार पर गिर गया। इस घटना में कार को खासा नुक्सान हुआ है। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान कार में कोई मौजूद नहीं था। इसके उपरांत कार मालिक और गांव वासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त ट्राले को कब्जे में लिया, परन्तु दोनों पक्षों में सहमति होने से मामला दर्ज नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक करीब डेढ़ महीने पहले दरकोटी में राजमार्ग के निर्माण कार्य में जुटी कंपनी का एक ट्रांजिट मिक्सचर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था। उसके अगले दिन उसे कम्पनी द्वारा खाई से निकालकर सड़क किनारे खड़ा किया गया था। बुधवार देर शाम करीब 9 बजे कंपनी के कर्मचारियों ने क्रेनों के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त ट्रांजिट मिक्सचर को ट्राले में लोड किया। लोड करवाने के उपरांत करीब 50 मीटर दूरी पर ही वह ट्रांजिट मिक्सचर सड़क किनारे खड़ी कार पर लुढ़क गया। इससे कार बुरी तरह प्रैस हो गई। इस घटना में कार मालिक को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ। इसके साथ ही इस स्थान पर खड़ी एक अन्य कार काे भी आंशिक रूप से नुक्सान हुआ। घटना के उपरांत कार मालिक और स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और ट्राला चालक को पकड़ कर पुलिस को सूचित किया। इस दौरान कुछ देर के लिए काफी तनाव का माहौल बन गया था।
पुलिस ने बीचबचाव किया और ट्राले को पुलिस चौकी में खड़ा करवाया। इस बीच चालक को भी पुलिस चौकी ले गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक कर्मचारियों और ट्राला चालक ने ट्रांजिट मिक्सचर को ट्राले में लोड करने के उपरांत बांधा नहीं गया था। इससे वह गाड़ी पर पलट गया। वहीं चौकी प्रभारी यशविंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटना में एक कार को काफी नुक्सान हुआ है और एक कार को आंशिक रूप से नुक्सान पहुंचा है। दोनों पक्षों में सहमति बनने पर मामला दर्ज नहीं हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here