Edited By Rahul Singh, Updated: 03 Aug, 2024 12:16 PM
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने नवनियुक्त टी.जी.टी. की इंडक्शन ट्रेनिंग की तिथि में बदलाव किया है। अब यह ट्रेनिंग 21 अगस्त से 4 सितम्बर तक होगी। हालांकि पहले इसे 5 अगस्त से शुरू किया जाना था, लेकिन अब विभाग इस ट्रेनिंग को 21 अगस्त से शुरू कर रहा है। विभाग...
शिमला: प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने नवनियुक्त टी.जी.टी. की इंडक्शन ट्रेनिंग की तिथि में बदलाव किया है। अब यह ट्रेनिंग 21 अगस्त से 4 सितम्बर तक होगी। हालांकि पहले इसे 5 अगस्त से शुरू किया जाना था, लेकिन अब विभाग इस ट्रेनिंग को 21 अगस्त से शुरू कर रहा है। विभाग ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को यह ट्रेनिंग अनिवार्य की है।
विभाग ने दिए नए निर्देश
इसको लेकर विभाग की ओर से सभी जिला उपनिदेशकों और डाईट प्रधानाचार्यों के निर्देश भी दे दिए गए हैं। साथ ही नया शैड्यूल भी जारी किया गया है। विभाग ने शिक्षकों को अलॉट किए डाईट सैंटर में 21 अगस्त को सुबह 9 बजे रिपोर्ट करने को कहा है। जारी शैड्यूल के मुताबिक टी.जी.टी. आर्ट्स में हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना और चंबा में नियुक्त शिक्षकों की ट्रेनिंग डाईट चंबा में करवाई जाएगी।
इसके साथ ही डाईट मंडी में मंडी, कुल्लू और लाहौल- स्पीति जिले के शिक्षक और सिरमौर डाईट सैंटर में सोलन और सिरमौर जिले के शिक्षक व शिमला डाईट में बिलासपुर, शिमला और किन्नौर जिले के शिक्षकों की 15 दिन की ट्रेनिंग करवाई जाएगी। इसके अलावा टी.जी.टी. नॉन मैडीकल में हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना और चंबा के जिला के शिक्षकों की डाईट कांगड़ा में, मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के शिक्षकों की ट्रेनिंग डाईट कुल्लू में होगी।
डाईट सोलन में सोलन और सिरमौर जिले के शिक्षकों व डाईट बिलासपुर में बिलासपुर, शिमला व किन्नौर जिले के शिक्षकों की ट्रेनिंग होगी। टी.जी.टी. मैडीकल में ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, और चंबा के शिक्षकों की ट्रेनिंग डाईट हमीरपुर में होगी, जबकि डाईट कुल्लू में कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति जिले के शिक्षकों की ट्रेनिंग करवाई जाएगी। डाईट सोलन में सोलन और सिरमौर तथा डाईट बिलासपुर में बिलासपुर, शिमला और किन्नौर जिले के नवनियुक्त शिक्षकों की इंडक्शन ट्रेनिंग होगी।