Edited By Kuldeep, Updated: 14 Jul, 2025 09:23 PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर सोमवार को प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित मंडी जिले के सराज विधानसभा के बगस्याड़, थुनाग व सराज बाजार में आपदाग्रस्त परिवारों से मिले और ढांढस बंधाकर उनकी समस्याएं सुनीं।
थुनाग/मंडी) (ब्यूरो): पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर सोमवार को प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित मंडी जिले के सराज विधानसभा के बगस्याड़, थुनाग व सराज बाजार में आपदाग्रस्त परिवारों से मिले और ढांढस बंधाकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्र में क्षेत्रों में पुनर्वास हमारी प्राथमिकता है और साथ मिलकर जल्द ही हम हालत को सामान्य करने में कामयाब होंगे। इसी के साथ उन्होंने प्रभावितों को राहत सामग्री का वितरण भी किया।
अनुराग ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर राहत व पुनर्वास कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने निजी प्रयासों से सोमवार को उन्होंने सराज विधानसभा में 1000 स्कूल बैग, 2000 कॉपी, 2000 पैंसिल, 1000 बॉक्स, 1000 पैन, 1000 शार्पनर, 5000 बिस्किट पैकेट, 5000 प्रोटीन बॉक्स व 1000 क्लिप बोर्ड स्कूली बच्चों को बांटे।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में प्राकृतिक आपदा का रूप बहुत भयावह है, खासकर मंडी क्षेत्र में आपदा ने विकराल कहर ढाया है। सराज में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने स्थानीय विधायक होने के नाते गांव-गांव जाकर हालात का जायजा लिया व पीड़ितों की मदद करने का सराहनीय कार्य किया। मंडी में प्रदेश भर से मदद पहुंच रही है और हमने भी सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से 2000 से ज्यादा लोगों को जांच, उपचार, दवा व सैनेटरी पैड के वितरण का काम किया है। सोमवार को भी 338 लोगों को इस सेवा का लाभ मिला है।
अनुराग ने कहा कि इस दुख की घड़ी में भाजपा ने लगातार प्रयास किए हैं और आगे भी ये जारी रहेंगे। प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए मैं अपनी सांसद निधि से कुछ पैसे दे रहा हूं। जहां क्रेटवाल लग सकती हैं, उसका सर्वे करने के बाद सरकार के सामने मांग उठाएंगे। भविष्य में जहां से पानी आता है अगर उसे डायवर्ट करने के लिए जो भी कदम उठाए जा सकते हैं उस पर चर्चा की जा रही है।