Edited By Kuldeep, Updated: 30 Jul, 2025 07:43 PM

30 जून की जल प्रलय ने सराज के लोगों को कितने जख्म दिए हैं अब वे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं।
थुनाग/चैलचौक (ख्यालीराम/योगिंद्र): 30 जून की जल प्रलय ने सराज के लोगों को कितने जख्म दिए हैं अब वे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। बात हो रही है सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली के बियोड गांव में 2 भाइयों की। भूपेंद्र कुमार बंटी जिसका सिया हार्डवेयर के नाम से बहुत बड़ा कारोबार था और छोटा भाई किरन कुमार के.के. एग्रो इंटरप्राइजिज के नाम से हार्डवेयर व एग्रीकल्चर के शोरूम के मालिक थे। शोरूम में टाइल्स, सीमैंट, सरिया ग्रेनाइट, मार्बल व एग्रीकल्चर से संबंधित 3-4 करोड़ रुपए की मशीनरी उपलब्ध थी। 30 जून की रात को आई आपदा ने इन दोनों भाइयों के कारोबार को तबाह कर दिया। सरकार की तरफ से मदद के तौर पर दोनों भाइयों को मात्र 5-5 हजार रुपए दिए गए हैं।
भूपेंद्र कुमार और किरण कुमार का कहना है कि उन पर करोड़ों रुपए का बैंक कर्जा है और अब तो उनका कारोबार भी खत्म हो गया है। ऐसे ही प्रकाश ठाकुर की करियाने की दुकान भी पूरी तरह से तबाह हो गई है जिससे उन्हें करोड़ों का नुक्सान हुआ है। थुनाग की बात करें तो कई ऐसे दुकानदार हैं जिनका सब कुछ तबाह हो गया है और 75 लाख से लेकर एक-डेढ़ करोड़ तक का नुक्सान इन लोगों को उठाना पड़ा है। यह आज भी सरकारी मदद की राह ताक रहे हैं कि कब सरकार मेहरबान हो और उनकी कुछ मदद करे।