Edited By Jyoti M, Updated: 27 Nov, 2025 12:47 PM

उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत आने वाले सभी सामाजिक सुरक्षा पैंशन धारकों को 15 दिसम्बर तक के.वाई.सी. अनिवार्य रूप से पूरी करवानी होगी।
सरकाघाट, (महाजन): उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत आने वाले सभी सामाजिक सुरक्षा पैंशन धारकों को 15 दिसम्बर तक के.वाई.सी. अनिवार्य रूप से पूरी करवानी होगी।
तहसील कल्याण अधिकारी सरकाघाट जगदीश कुमार शर्मा ने कहा कि निर्धारित तिथि तक के.वाई.सी. पूरी न करने पर संबंधित पैंशनर्ज की पैंशन अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी। इसलिए के.वाई.सी. पूर्ण करवा लें।