Edited By Vijay, Updated: 27 Nov, 2025 12:29 PM

बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के 150 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
मंडी (रजनीश): बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के 150 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए 2 से 5 दिसम्बर तक मंडी जिले के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में तैनाती दी जाएगी।
भर्ती का शैड्यूल जारी करते हुए उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 2 दिसम्बर को रोजगार कार्यालय बल्ह, 3 दिसम्बर को उप रोजगार कार्यालय पधर, 4 दिसम्बर को रोजगार कार्यालय गोहर और 5 दिसम्बर को उप रोजगार कार्यालय सुंदरनगर में सुबह 10:30 बजे से आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या फेल रखी गई है, जबकि आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शारीरिक मापदंडों में न्यूनतम लंबाई 168 सैंटीमीटर और वजन 55 से 95 किलोग्राम होना अनिवार्य है।
वेतनमान के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि 8 घंटे की ड्यूटी के लिए 15,000 से 17,000 रुपए और 12 घंटे की ड्यूटी के लिए 19,000 से 23,000 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। वेतन के अतिरिक्त पीएफ, ईएसआई, बीमा, पैंशन और मेडिकल सुविधाएं भी दी जाएंगी। चयन के बाद अभ्यर्थियों को जिला बिलासपुर के शाहतलाई में 26 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए कंपनी को 10,850 रुपए शुल्क देना होगा। प्रशिक्षण के दौरान हाेस्टल, मैस, 2 वर्दियां और सुरक्षा किट की सुविधा मिलेगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद मॉल, होटल, कंपनी या औद्योगिक क्षेत्रों में नियुक्ति प्रदान की जाएगी।