Edited By Vijay, Updated: 04 Nov, 2022 11:00 PM

अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेले के अवसर पर मेले के दूसरे दिन एकादशी के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र रेणुका जी झील में आस्था की डुबकी लगाई। सुबह सवेरे सर्वप्रथम साधु-संतों ने पवित्र झील में स्नान किया, जिसके पश्चात अन्य श्रद्धालुओं ने बड़ी...
श्री रेणुका जी (नरेंद्र): अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेले के अवसर पर मेले के दूसरे दिन एकादशी के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र रेणुका जी झील में आस्था की डुबकी लगाई। सुबह सवेरे सर्वप्रथम साधु-संतों ने पवित्र झील में स्नान किया, जिसके पश्चात अन्य श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा भाव के साथ पवित्र झील में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के पश्चात लोगों ने पवित्र रेणुका जी झील की परिक्रमा की। इसके पश्चात मंदिरों में पूजा-अर्चना कर शीश नवाया। एकादशी के मौके पर रेणुका जी झील में स्नान करने के लिए प्रदेशभर के लोगों सहित पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब व उत्तराखंड आदि राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए स्नान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
रेणुका जी तीर्थ पुरातन भारतीय संस्कृति से जुड़ा आस्था और श्रद्धा का ऐसा केंद्र बिंदु है। यहां आज भी समृद्ध परंपराओं की झलक देखने को मिलती है। प्रबोधिनी एकादशी से पूर्व दशमी के दिन प्रतिवर्ष भगवान विष्णु के अवतार भगवान परशुराम जी अपनी माता रेणुका जी से मिलने आते हैं, इसी दिन से यह लोक उत्सव आरंभ होता है। 6 दिन तक चलने वाले इस मेले में हर रोज हजारों श्रद्धालु आते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए मेले के दौरान अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनमें खेल प्रतियोगिताएं व महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग दंगल करवाए जा रहे हैं। मेले में आने वाले लोगों का भरपूर मनोरंजन हो, इसके लिए मेले में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन करवाया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here