Kullu: नित्थर के डाकघर में उप पोस्टमास्टर के खिलाफ 53 हजार रुपए के गबन पर केस दर्ज

Edited By Vijay, Updated: 07 May, 2025 09:26 PM

a case has been filed against the sub postof nithar post office

पुलिस ने नित्थर के उप पोस्टमास्टर के खिलाफ 53 हजार रुपए के गबन को लेकर मामला दर्ज किया है।

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस ने नित्थर के उप पोस्टमास्टर के खिलाफ 53 हजार रुपए के गबन को लेकर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पोस्ट ऑफिस रामपुर बुशहर के अधीक्षक ने थाना में शिकायत पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि अंकित कुमार नित्थर में उप पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत रहा। वहां पर उसने 2 खातों से 53 हजार रुपए की निकासी की। एक खाते से 36 हजार और दूसरे खाते से 17 हजार रुपए निकाले गए।

नियमानुसार यदि कोई खाताधारक अनपढ़ होता है या अंधा होता है तो उनके द्वारा पैसों की निकासी के दौरान उसके परिचित के भी हस्ताक्षर लेने होते हैं, लेकिन उप पोस्टमास्टर ने इन 2 खातों से रुपए निकाल कर राशि का गबन कर लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। इससे पहले कुल्लू के सुल्तानपुर डाकघर में भी ऐसा ही गबन हुआ था। उस प्रकरण में गबन की राशि का आंकड़ा सवा करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया था। अब नित्थर में ऐसी घटना को लेकर मामला दर्ज हुआ है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!