Edited By Jyoti M, Updated: 19 May, 2025 11:27 AM

नाहन-कालाअंब राजमार्ग पर स्थित मोगीनंद क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों के बीच चिंता और असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। पिछले पंद्रह दिनों में मोगीनंद से केवल 200 मीटर की दूरी के भीतर तीन अलग-अलग चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे लोगों...
हिमाचल डेस्क। नाहन-कालाअंब राजमार्ग पर स्थित मोगीनंद क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों के बीच चिंता और असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। पिछले पंद्रह दिनों में मोगीनंद से केवल 200 मीटर की दूरी के भीतर तीन अलग-अलग चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल व्याप्त है।
हालिया घटना एक स्थानीय शिव मंदिर से जुड़ी है। पिछली रात, अज्ञात चोरों ने मंदिर के दानपात्र को निशाना बनाया और उसमें रखी नकदी चुरा ली। इस पवित्र स्थल पर हुई चोरी की घटना ने ग्रामीणों को न केवल क्रोधित किया है, बल्कि उनमें भय भी पैदा कर दिया है। लोगों का मानना है कि धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया जाना चोरों के दुस्साहस को दर्शाता है और यह समुदाय की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है।
स्थानीय निवासी राजेंद्र ठाकुर ने इस सिलसिले में अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इससे पहले मोगीनंद में ही एक निर्माणाधीन मकान में चोरी की घटना हुई थी। इस मकान में अभी तक कोई परिवार रहने के लिए नहीं आया था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़ा और वहां से एक टुल्लू पंप और नलके चुरा लिए।
इसके अतिरिक्त, कुछ समय पहले बाबा अस्तबली माड़ी में भी चोरी की एक वारदात हुई थी। इस घटना में चोर मंदिर परिसर से दानपेटी (गल्ला) चुराकर भाग गए थे। धार्मिक स्थलों और नए घरों को लगातार निशाना बनाया जाना इस बात का स्पष्ट संकेत देता है कि चोर संगठित रूप से काम कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि चोरों का एक गिरोह सक्रिय है जो सुनियोजित तरीके से इन वारदातों को अंजाम दे रहा है। निवासियों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।