Edited By Kuldeep, Updated: 08 Jan, 2026 05:50 PM

पुलिस थाना पांवटा साहिब के अंतर्गत स्पैशल डिटैक्शन टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को चूरा-पोस्त (भुक्की) के साथ गिरफ्तार किया है।
पांवटा साहिब (कपिल): पुलिस थाना पांवटा साहिब के अंतर्गत स्पैशल डिटैक्शन टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को चूरा-पोस्त (भुक्की) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान मोहित शर्मा निवासी भूपपुर, डाकघर व तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। आरोपी को उस समय पकड़ा जब वह चूरा-पोस्त को एक ट्रक में छिपाकर ले जा रहा था। आरोपी के कब्जे से 2.014 किलो चूरा-पोस्त बरामद हुआ। साथ ही संबंधित ट्रक को भी जब्त कर लिया है। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में केस दर्ज कर लिया है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी यह खेप कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।