Edited By Kuldeep, Updated: 29 Dec, 2025 07:47 PM

राज्य में बर्फबारी की चाह पूरी होने वाली है और अब ड्राई स्पैल टूटेगा और इंद्रदेव बरसेंगे, जिससे राज्य की ऊंची चोटियों के अलावा पर्यटन स्थलों पर हिमपात का नजारा देखने को मिलेगा।
शिमला (संतोष): राज्य में बर्फबारी की चाह पूरी होने वाली है और अब ड्राई स्पैल टूटेगा और इंद्रदेव बरसेंगे, जिससे राज्य की ऊंची चोटियों के अलावा पर्यटन स्थलों पर हिमपात का नजारा देखने को मिलेगा। नए साल के स्वागत से पहले हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद जगी है और शिमला, कुफरी और मनाली जैसे हिल स्टेशनों पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं, ताकि उन्हें बर्फ के फाहे देखने का अवसर मिल सके।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मंगलवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बारिश-बर्फबारी का लंबा इंतजार खत्म होने की संभावना है। पूर्वानुमान के मुताबिक 30 दिसम्बर को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को पूरे राज्य में मौसम खराब रहने के आसार हैं। इस दौरान ऊंचे और मध्य पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के प्रबल संकेत हैं, वहीं निचले और मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। 2 जनवरी को भी कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी का अनुमान है, जबकि 3 और 4 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से जहां एक ओर बर्फबारी और बारिश से किसानों-बागवानों को राहत मिल सकती है, वहीं दूसरी ओर शीतलहर और कोहरे के कारण लोगों को सतर्क रहने की हिदायत भी दी गई है।
मौसम विभाग ने निचले और मैदानी इलाकों में आगामी 24 घंटों के दौरान घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जबकि 31 दिसम्बर से 2 जनवरी तक शीतलहर को लेकर यैलो अलर्ट घोषित किया गया है। सोमवार को बिलासपुर में बहुत घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर मात्र 40 मीटर और मंडी में 100 मीटर दर्ज की गई, जिससे सड़क यातायात प्रभावित रहा। सोमवार को दिन की शुरूआत पहाड़ी इलाकों में हल्के बादलों और निचले क्षेत्रों में कोहरे के साथ हुई है, वहीं प्रदेश में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है।
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 6.7 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 4.2 डिग्री रहा। शिमला में न्यूनतम तापमान 8.6, कुफरी में 7.5, नारकंडा में 5.2 और कसौली में 10.5 डिग्री रहा। मनाली में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री रहा, जबकि धर्मशाला में 6.4, पालमपुर में 5, कांगड़ा में 6, सोलन में 2.4 और नाहन में 9.1 डिग्री सैल्सियस दर्ज हुआ। मैदानी इलाकों की बात करें तो ऊना में न्यूनतम तापमान 4.8, बिलासपुर में 7.5, मंडी में 4.5, हमीरपुर में 4.4, सुंदरनगर में 3.5, भुंतर में 3 और पांवटा साहिब में 9 डिग्री सैल्सियस रहा।