युवाओं को बचाने के लिए चिट्ठे के खिलाफ ली शपथ, नशा मुक्त हिमाचल का लिया संकल्प

Edited By Jyoti M, Updated: 18 Dec, 2025 01:19 PM

they took an oath against drugs and pledged to make himachal drug free

हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण बोर्ड जिला चम्बा के कार्यालय में नशे के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एंटी-चिट्टा (नशा विरोधी) शपथ ली। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्मिकों ने चिट्टे जैसे घातक नशे के खिलाफ एकजुट...

चंबा। हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण बोर्ड जिला चम्बा के कार्यालय में नशे के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एंटी-चिट्टा (नशा विरोधी) शपथ ली। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्मिकों ने चिट्टे जैसे घातक नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने, स्वयं व अपने परिजनों को इस नशे से दूर रखने तथा समाज को भी नशामुक्त बनाने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया।

विभागीय अधिकारियों ने आपसी संवाद के दौरान चर्चा करते हुए कहा कि चिट्टा न केवल युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना रहा है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। ऐसे में सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वे नशे के खिलाफ उदाहरण प्रस्तुत करें और जन-जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम में यह भी संकल्प लिया गया कि यदि कहीं भी नशे से संबंधित गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो उसे तुरंत संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण बोर्ड जिला चम्बा के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!