Edited By Jyoti M, Updated: 25 Nov, 2025 11:52 AM

26 नवम्बर को इन क्षेत्रों लोहारा, मंदिर टांडा, रिंज स्यांह, ढावन, टांवा, कुम्मी, जरलु, छातरू, कन्सा, डडौर के आसपास में प्रातः 9 बजे से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
नेरचौक, (ब्यूरो): 26 नवम्बर को इन क्षेत्रों लोहारा, मंदिर टांडा, रिंज स्यांह, ढावन, टांवा, कुम्मी, जरलु, छातरू, कन्सा, डडौर के आसपास में प्रातः 9 बजे से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दिन विभाग उच्चतम आवेग की लाइन के पास पेड़ों की टहनियों की काट-छांट का कार्य करेगा। यह जानकारी विद्युत उपमंडल बग्गी के सहायक अभियंता ई. राजेंद्र शर्मा ने दी।