Edited By Kuldeep, Updated: 01 Dec, 2024 05:36 PM
ठियोग उपमंडल के तहत दुष्कर्म की शिकार हुई 19 साल की युवती ने अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है जिसे लेकर पीड़िता ने अज्ञात शख्स पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ठियोग (मनीष): ठियोग उपमंडल के तहत दुष्कर्म की शिकार हुई 19 साल की युवती ने अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है जिसे लेकर पीड़िता ने अज्ञात शख्स पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पीड़िता के पेट में दर्द हुआ था। बीते 28 नवम्बर को जब वह अपनी एक रिश्तेदार के घर में थी, तो रात को उसकी हालत खराब हो गई और प्रसव पीड़ा होने पर उसे 108 एम्बुलैंस से अस्पताल ले जाया गया जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक 9 माह पहले उसकी मुलाकात एक अज्ञात शख्स से हुई थी। अज्ञात शख्स बहला-फुसलाकर उसे चियोग के जंगल में ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसका परिचित नहीं है लेकिन सामने आने पर वह उसे पहचान लेगी। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ठियोग पुलिस के अनुसार भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।