Edited By Vijay, Updated: 14 Oct, 2024 04:22 PM
पुलिस थाना लंबागांव के अंतर्गत आते प्राथमिक विद्यालय भटवारा व आंगनबाड़ी केंद्र में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी का पता सोमवार सुबह उस समय चला जब स्कूल में कार्यरत मल्टी टास्क वर्कर सपना स्कूल पहुंची।
जयसिंहपुर (ब्यूरो): पुलिस थाना लंबागांव के अंतर्गत आते प्राथमिक विद्यालय भटवारा व आंगनबाड़ी केंद्र में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी का पता सोमवार सुबह उस समय चला जब स्कूल में कार्यरत मल्टी टास्क वर्कर सपना स्कूल पहुंची। उसने देखा कि स्कूल के किचन सहित सभी कमरों के ताले टूटे पड़े हैं व दरवाजे खुले पड़े हैं। मल्टी टास्क वर्कर ने इस बात की सूचना मुख्याध्यापक किरण सूद को दी।
सूचना मिलते ही मुख्याध्यापक भी स्कूल पहुंचे और कमरों की जांच करने पर पाया कि एक कमरे में लगी एलईडी, वायरलैस स्पीकर सहित रसोई घर में रखे गैस सिलैंडर, चूल्हा, 2 कुक्कर, दरियां व राशन आदि गायब हैं।
उधर, स्कूल के साथ लगते आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर अंदर रखे कुक्कर, बर्तन व रिफाइंड तेल सहित दलिए के पैकेट भी चोर चुरा कर ले गए हैं। दोनों ही मामलों की सूचना लम्बागांव पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची व मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here