Edited By Vijay, Updated: 07 Sep, 2024 07:04 PM
नादौन शहर में रात चोरों ने नैशनल हाईवे के किनारे पोस्ट आफिस के पास स्थित दो दुकानों में ताले तोडक़र चोरी की है। मोबाइल की दुकान से डेढ़ लाख कैश व लाखों के मोबाइल तथा अन्य सामान उड़ा लिए है।
नादौन (जैन): नादौन शहर में रात चोरों ने नैशनल हाईवे के किनारे पोस्ट आफिस के पास स्थित दो दुकानों में ताले तोडक़र चोरी की है। मोबाइल की दुकान से डेढ़ लाख कैश व लाखों के मोबाइल तथा अन्य सामान उड़ा लिए है, जिससे शहर में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने अजय शर्मा की मोबाइल की दुकान के ताले तोडक़र डेढ़ लाख नकद तथा लाखों के मोबाइल व अन्य एसैसरी चोरी कर ली है। दुकान के मालिक अजय शर्मा ने बताया कि वह हर रोज की भांति शाम को दुकान बंद करके घर चले गए थे।
सुबह जब वह दुकान आए तो देखकर हैरान रह गए कि दुकान का ताला टूटा था और करीब 50-60 मंहगे मोबाइल फोन व तीन एलईडी के अलावा अन्य सामान गायब था। दुकान में करीब डेढ़ लाख रूपए रखे थे, चोरों ने वह पैसे भी चोरी कर लिए। उन्होंने बताया कि चोरों ने करीब 15 लाख का सामान चोरी कर लिया है। दुकान में लगे सीसीटीवी आउट आफ आडर होने के कारण चोरी की बारदात को अंजाम देने वाले चोर कैमरों में कैद नहीं हो सके। बीती रात ही चोरों ने एक अन्य साथ लगती मैडिकल की दुकान के ताले तोडक़र भी चोरी को अंजाम दिया है।
मैडिकल की दुकान के मालिक ने दुकान शिफट करने के चक्कर में दवाईयां आदि पहले ही निकाल ली थी, थोड़ा बहुत इलैक्ट्रानिकस का सामान था जिसे चोर चोरी करके ले गए हैं। दुकान का मालिक सुनील शर्मा स्वयं भरमौर गया हुआ है। एसएचओ बाबू राम शर्मा ने बताया कि खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस चोरी के दोनों मामले दर्ज करके छानबीन कर रही है। मोबाइल की दुकान में लगे सीसीटीवी में मई के बाद की कोई फुटेज नहीं है। वहीं डीएसपी नितिन चौहान ने बताया कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है तथा आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here