Edited By Jyoti M, Updated: 26 Dec, 2025 10:14 AM

कृषि विभाग ने क्षेत्र की ग्राम पंचायत भलवाणी में ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत एक जागरुकता शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों ने किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा खेती से संबंधित किसानों...
भोरंज। कृषि विभाग ने क्षेत्र की ग्राम पंचायत भलवाणी में ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत एक जागरुकता शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों ने किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा खेती से संबंधित किसानों की कई शंकाओं का निवारण किया। इस दौरान अधिकारियों ने किसानों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।
एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत विभागीय अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता शिविर एवं जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आम लोगों की समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही सुनिश्चित हो सके।