Edited By prashant sharma, Updated: 28 Nov, 2021 01:00 PM

प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार सुबह एक हादसा हुआ है। एक युवक कालका-शिमला रेलवे ट्रेक पर टूटू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे आ गया। हादसे में युवक को अपना एक पैर गंवाना पड़ा। घटना के बाद घायल युवक को आईजीएमसी ले जाया गया
शिमला : प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार सुबह एक हादसा हुआ है। एक युवक कालका-शिमला रेलवे ट्रेक पर टूटू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे आ गया। हादसे में युवक को अपना एक पैर गंवाना पड़ा। घटना के बाद घायल युवक को आईजीएमसी ले जाया गया, हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोग नाराज हो गए और उन्होंने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया और ट्रेन को रोक दिया। सूवना मिलते ही बालूगंज पुलिस और रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गए और लोगों को शांत कराकर ट्रेन को रवाना किया। हालांकि इस कारण ट्रेन में सफर कर रहे पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।