Edited By Vijay, Updated: 17 Jul, 2025 03:51 PM

चम्बा-तीसा मार्ग पर कियाणी चौक के पास एक कार व पिकअप में टक्कर हो गई। इससे कार में सवार लोगों को मामूली चोटें लगी हैं और कार का काफी नुक्सान हुआ है।
चम्बा (रणवीर): चम्बा-तीसा मार्ग पर कियाणी चौक के पास एक कार व पिकअप में टक्कर हो गई। इससे कार में सवार लोगों को मामूली चोटें लगी हैं और कार का काफी नुक्सान हुआ है। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद कुछ समय तक मार्ग पर वाहनों का जाम लग गया। इस दौरान दोनों वाहनों के चालकों में बहस हुई। पिकअप पुखरी की तरफ से चम्बा आ रही थी कि कियाणी चौक के पास पहुंचने पर एक कार से टक्कर हो गई।
वाहनों में टक्कर के बाद आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंचे तथा दोनों चालकों को आपसी समझौता करने की बात कही। इस दाैरान कुछ लोगों ने वाहनों की टक्कर की सूचना चम्बा थाना पुलिस को दी। काफी समय के बाद दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर जाकर पुलिस की टीम ने जांच शुरू की। इसके बाद दोनों चालकों में आपसी समझौता हो गया।