Edited By Ajay Sharma, Updated: 22 Apr, 2021 09:07 PM
धर्मशाला के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने भी अपने घर को जिला जिला प्रशासन को कोविड केयर सेंटर और आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिये प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने जिला प्रशासन को लिखा है कि उनके घर का इस्तेमाल कोविड केयर सेंटर और आइसोलेशन सेंटर...
धर्मशाला के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने भी अपने घर को जिला जिला प्रशासन को कोविड केयर सेंटर और आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिये प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने जिला प्रशासन को लिखा है कि उनके घर का इस्तेमाल कोविड केयर सेंटर और आइसोलेशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं पूर्व मंत्री के प्रस्ताव पर कांगड़ा के डीसी ने कहा कि हमें उनकी तरफ से प्रस्ताव मिला है, लेकिन अभी जिले में कोरोना से निपटने के लिये संसाधन पूर्ण रूप से हैं और यदि जरूरत होगी तो इसका इस्तेमाल किया जाएगा।