Edited By Jyoti M, Updated: 04 Sep, 2024 10:45 AM
भुंतर में ब्यास नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाले समाजसेवी सुरेश गोयल का शव औट में व्यास नदी के किनारे मिला है। थलौट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसे भुंतर पुलिस को सौंप दिया है। भुंतर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया...
हिमाचल डेस्क (शम्भू): भुंतर में ब्यास नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाले समाजसेवी सुरेश गोयल का शव औट में व्यास नदी के किनारे मिला है। थलौट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसे भुंतर पुलिस को सौंप दिया है। भुंतर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं तथा शव को परिजनों से शिनाख्त करवाने के बाद उन्हें सौंप दिया गया। सुरेश गोयल ने 4 दिन पहले ब्यास नदी में छलांग लगा दी थी।
सुबह के समय हुई इस घटना के बाद परिजन व अन्य लोग शव को ढूंढते रहे, लेकिन शव की बरामदगी नहीं हो सकी। अब मंडी जिला के औट में शव मिला है। भुंतर के थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राम लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
नदी के किनारे दौड़े, ताकि व्यक्ति को बचाया जा सके। नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका। डी.एस.पी. के.डी. शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है।