Edited By Kuldeep, Updated: 08 Nov, 2024 12:02 PM
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका में विज्ञान संकाय की पढ़ाई 1 ही अध्यापक के सहारे चल रही है। छात्र यह सोचकर प्रवेश लेते हैं कि स्टाफ पूरा हो जाएगा, लेकिन उनका साल गुजर जाता है स्कूल में अध्यापक नहीं पहुंचते।
तेलका (इरशाद): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका में विज्ञान संकाय की पढ़ाई 1 ही अध्यापक के सहारे चल रही है। छात्र यह सोचकर प्रवेश लेते हैं कि स्टाफ पूरा हो जाएगा, लेकिन उनका साल गुजर जाता है स्कूल में अध्यापक नहीं पहुंचते। जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम होते हैं वे अपने बच्चों का दाखिला दूर के स्कूल में ले लेते हैं, लेकिन गरीब लोगों के बच्चे यहीं पढ़ते हैं। पिछले 3 वर्षों से साइंस के छात्रों की सारी पढ़ाई 1 ही प्रवक्ता पर निर्भर है। अभिभावक कमलेश कुमार का कहना है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका में जमा 1 व 2 कक्षा में साइंस पढ़ाने वाला 1 ही प्रवक्ता नियुक्त है उन्हें दोनों कक्षाओं को पढ़ाना पड़ता है।
वर्तमान में तेलका स्कूल में साइंस विषय पढ़ाने वाले अंग्रेजी, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान व गणित विषय के प्रवक्ताओं के पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं। कहने को तो वर्ष 2022 में यहां पर 2 प्रवक्ताओं की नियुक्ति हुई थी, लेकिन उन्होंने ज्वाइन ही नहीं किया। परिणामस्वरूप वर्तमान में यहां जमा 1 व 2 में पढ़ाई करने वाले साइंस विषय के 20 छात्रों की पढ़ाई रामभरोसे चल रही है। अभिभावक सुरेंद्र कुमार का कहना है कि तेलका स्कूल में कला संकाय में हिंदी विषय के प्रवक्ता का पद भी 2 साल से रिक्त है। इसके अलावा काॅमर्स प्रवक्ता का एक पद खाली चल रहा है जिसके चलते यहां पर कला व काॅमर्स विषय में पढ़ने वाले कुल 117 छात्रों के महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई रामभरोसे चल रही है।
अभिभावक आरिफ वेग का कहना है कि तेलका स्कूल में भाषा अध्यापक का एक पद जबकि क्लैरिकल स्टाफ में सुपरिंटैंडैंट व सीनियर असिस्टैंट का एक-एक पद खाली होने के कारण इनके काम भी अन्य अध्यापकों को ही करने पड़ते हैं। अभिभावक अकबर मुहम्मद का कहना है कि तेलका स्कूल में शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ के कुल 10 पद खाली होने के कारण उनके बच्चों की पढ़ाई निरंतर प्रभावित हो रही है जिसके लिए वो कई बार विभाग व सरकार को अवगत करवा चुके हैं। उनका कहना है कि जल्द से जल्द यहां स्टाफ के सभी रिक्त पदों को भरा जाए।
फिर भेजा जाएगा प्रस्ताव
तेलका स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष चमारू राम का कहना है कि जल्द ही एसएमसी की बैठक बुलाकर पुन: स्टाफ के रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजे जाएंगे।
रिक्त पद भरने का पूरा प्रयास होगा
उच्च शिक्षा विभाग के उप निदेशक प्यार सिंह चाढ़क का कहना है तेलका स्कूल में प्रवक्ताओं के रिक्त पद उनके ध्यानार्थ हैं। जैसे ही कोई नई नियुक्ति अथवा प्रोफैशन होती है तो प्राथमिकता के आधार पर रिक्त पद भरने का पूरा प्रयास किया जाएगा।