Edited By Kuldeep, Updated: 01 Jan, 2026 10:13 PM

पुलिस ने पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर केरू के पास पठानकोट के 3 व्यक्तियों से 22.04 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चुवाड़ी थाना में मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
चम्बा (काकू): पुलिस ने पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर केरू के पास पठानकोट के 3 व्यक्तियों से 22.04 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चुवाड़ी थाना में मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसआईयू सैल की टीम वीरवार शाम कटोरी बंगला तक गश्त करने के बाद वापस चम्बा की ओर लौट रही थी। केरू पहुंचने पर पुलिस टीम की नजर वर्षाशालिका में बैठे 3 लोगों पर पड़ी।
पुलिस को देखकर तीनों घबरा गए। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो 22.04 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों की पहचान सेठी सिंह, सनी देओल और करण भल्ला तीनों निवासी मोहल्ला रामपुरा डाकघर तहसील एवं जिला पठानकोट पंजाब के तौर पर हुई है। एसपी विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।