अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित, जानिए कितने प्रतिशत अभ्यर्थी हुए पास

Edited By Vijay, Updated: 23 Aug, 2023 09:13 PM

teacher eligibility test result declared

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 7 विषयों पर ली गई अध्यापक पात्रता परीक्षा जून-2023 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा अब तक ली गई अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का यह सबसे खराब परीक्षा परिणाम है।

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 7 विषयों पर ली गई अध्यापक पात्रता परीक्षा जून-2023 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा अब तक ली गई अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का यह सबसे खराब परीक्षा परिणाम है। इस परिणाम के तहत एक भी विषय में अभ्यर्थियों की पास प्रतिशतता 25 फीसदी को पार नहीं कर पाई है। सभी विषयों में पास प्रतिशतता 25 फीसदी से कम रही है। मात्र टीजीटी मेडिकल की पास प्रतिशतता 22.5 रही। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है। 7 विषयों में अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 34708 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी थी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम पूर्व में जारी अस्थायी उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने उपरांत तैयार की गई अंतिम उत्तरकुंजी अनुसार तैयार किया गया है। 

किस विषय में कितनी अभ्यर्थी हुए पास
शास्त्री विषय में 1813 अभ्यर्थी अपीयर हुए थे। इसमें पास अभ्यर्थी 98 रहे जबकि पास प्रतिशतता 5.4 रही है। टीजीटी नॉन मेडिकल विषय में 7658 अभ्यर्थी अपीयर हुए तथा 613 अभ्यर्थी पास। इस विषय में पास प्रतिशतता 8 फीसदी रही।  एलटी विषय में 3555 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 373 अभ्यर्थी पास हुए। पास प्रतिशतता 10.4 रही है। टीजीटी आर्ट्स में 16096 अभ्यर्थी अपीयर हुए थे। पास अभ्यर्थी 1649 व पास प्रतिशतता 10.2 रही। टीजीटी मेडिकल में 5469 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पास अभ्यर्थी 1233 व पास प्रतिशतता 22.5 रही है। पंजाबी विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 107 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 8 अभ्यर्थी ही पास हुए हैं। पास प्रतिशतता 7.4 फीसदी रही। उर्दू टैट में 10 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 2 अभ्यर्थी ही पास हुए हैं तथा पास प्रतिशतता 20 फीसदी रही है।

अभ्यर्थियों को दिए गए हैं ग्रेस मार्क्स
अध्यापक पात्रता परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों को कुछ विषयों में ग्रेस मार्क्स भी दिए गए हैं। टीजीटी नॉन मेडिकल के अभ्यर्थियों को सीरीज ए, सीरीज बी, सीरीज सी व सीरीज डी में ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। पंजाबी विषय में सीरीज ए से डी तक ग्रेस मार्क्स दिए हैं। एलटी सीरीज ए से डी तक ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। 

लगातार कम हो रहा विद्यार्थियों का परीक्षा देने में रुझान
अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम ही नहीं बल्कि इसे देने के लिए अभ्यर्थियों का रुझान भी कम हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक जून 2012 में एक ही विषय में टैट हुई थी। करीब 3793 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं 2013 में 83067, 2014 में 72914, 2015 में 66418, 2016 में 66647 तो 2017 में 65347 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसके अलावा 2018 में 69072, जून 2019 में 64581 व नवम्बर 2019 में 52542, जून 2020 में 43291 व नवम्बर 2020 में 36773 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। जून 2021 में 43202, नवम्बर 2021 में 38704, जून 2022 में 44142 तथा नवम्बर 2022 में 34501 अभ्यर्थियों ने अध्यापक पात्रता परीक्षा में भाग लिया था। अब जून 2023 में 34708 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!