Edited By Vijay, Updated: 13 Sep, 2022 11:48 PM

एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील बातें व उसके साथ छेड़छाड़ करने के लगे आरोपों के चलते शिक्षक पर कानूनी शिकंजा कसा है। नाबालिग छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किए गए मामले के बाद पुलिस ने शिक्षक...
गगरेट (बृज): एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील बातें व उसके साथ छेड़छाड़ करने के लगे आरोपों के चलते शिक्षक पर कानूनी शिकंजा कसा है। नाबालिग छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किए गए मामले के बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को शिक्षक को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में वनगढ़ जेल भेज दिया गया है। शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद अब उस पर निलंबन की तलवार भी लटक गई है।
बता दें कि एक सरकारी स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा की मां ने एसडीएम कार्यालय गगरेट में शिक्षक के विरुद्ध शिकायत पत्र सौंपकर शिक्षक द्वारा उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। शिकायत में यह भी कहा गया था कि स्कूल प्रबंधन से इस बाबत शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार रोहित कंवर ने मामला पुलिस को सौंपा और जब पुलिस ने छात्रा के बयान कलमबद्ध किए तो उक्त मामला पोक्सो एक्ट के अंतर्गत पाया गया, जिस पर पुलिस ने शिक्षक के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने छात्रा के बयान ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट के समक्ष भी कमलबद्ध करवाने का निर्णय लिया था लेकिन मंगलवार को छात्रा के बयान कलमबद्ध नहीं हो पाए हैं। डीएसपी डाॅ. वसुधा सूद ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here