Kullu: बंजार में टैक्सी चालक पर नुकीले हथियार से हमला, मोबाइल भी छीन ले गए आरोपी

Edited By Vijay, Updated: 18 Jul, 2025 03:55 PM

taxi driver attacked in banjar accused also snatched mobile

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के बंजार क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां टैक्सी में ईंधन न होने की बात कहने पर एक टैक्सी चालक पर जानलेवा हमला कर दिया गया।

कुल्लू (शम्भू): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के बंजार क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां टैक्सी में ईंधन न होने की बात कहने पर एक टैक्सी चालक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावरों ने उसे नुकीले हथियार से घायल कर दिया और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया।

घटना की जानकारी देते हुए तिलकराज नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। तिलकराज मंडी जिला के परली करीरी गांव का रहने वाला है और वर्तमान में बंजार में टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। वह बंजार के नए बस अड्डे के पास स्थित क्वार्टर में रहता है।

शिकायतकर्ता तिलकराज के अनुसार बीती रात चेथर गांव निवासी कुशल नामक युवक ने उसे फोन करके दमोठी क्षेत्र में आने को कहा। तिलकराज ने स्पष्ट रूप से जवाब दिया कि उसकी टैक्सी में ईंधन नहीं है, इसलिए वह आने में असमर्थ है। इस बात से नाराज होकर कुशल अपने कुछ साथियों के साथ तिलकराज के क्वार्टर पर आ धमका।

तिलकराज का कहना है कि कुशल और उसके साथी काफी गुस्से में थे और उन्होंने बिना कुछ सुने-समझे उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि कुशल ने किसी नुकीले हथियार से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हमलावरों ने तिलकराज और उसके साथी भूपेश के मोबाइल फोन भी जबरन छीन लिए। घायल अवस्था में तिलकराज को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस को दिए गए बयान में तिलकराज ने बताया कि वह मुख्य आरोपी कुशल को पहचानता है, लेकिन बाकी हमलावरों की पहचान वह नहीं कर सका।

एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तिलकराज की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को प्राथमिकता दी जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!