केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन का टारगेट 15 फरवरी से पहले किया पूरा : महेंद्र ठाकुर

Edited By Vijay, Updated: 14 Feb, 2020 07:24 PM

target of ambitious mission of central government completed before february 15

जलशक्ति विभाग की ओर से शुक्रवार को जल जीवन मिशन पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ करने के पश्चात जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी मिशन के तहत 15 फरवरी तक जो टारगेट मिला था...

शिमला (तिलक राज): जलशक्ति विभाग की ओर से शुक्रवार को जल जीवन मिशन पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ करने के पश्चात जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी मिशन के तहत 15 फरवरी तक जो टारगेट मिला था हिमाचल ने उसे पूरा कर लिया है, साथ ही जो राशि खर्च करनी थी वह भी खर्च की गई है। इसके अलावा विभाग में 450 करोड़ रुपए के कार्य जो प्रदेश में चल रहे हैं, उनको भी 31 मार्च, 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि विभाग अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक 1800 करोड़ की सभी परियोजनाओं पर चर्चा करेगा और सभी इंजीनियर्स को समय से पहले कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
PunjabKesari, Water Power Minister Image

देशभर में अव्वल आंका गया है हिमाचल

जाहिर है कि जल जीवन मिशन की प्रगति में हिमाचल देशभर में अव्वल आंका गया है। इस मिशन के तहत 6 लाख घरों को नल के कनैक्शन मिलेंगे। अभी तक बस्तियों को पेयजल मुहैया करवाया जाता था। पहली बार ऐसा हुआ जब हर घर को नल से जोड़ा जाएगा। प्रदेश में करीब साढ़े 14 लाख घर हैं। ये घर चरणबद्ध तरीके से नलो से जोड़े जाएंगे। पहले 300 योजनाओं पर कार्य होगा। जिस तरह की तेजी इस कार्य का खाका तैयार करने में दिखाई गई, उससे हिमाचल को देश में सर्वोत्तम आंका गया है। जल जीवन मिशन की परफॉर्मैंस रिपोर्ट देश में सर्वश्रेष्ठ रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!