Edited By Vijay, Updated: 15 Nov, 2019 05:29 PM
बिलासपुर में चल रहे 4 दिवसीय 27वें राज्य स्तरीय साइंस मेले में जहां नन्हे वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए कई मॉडल लोगों को भा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस मेले में लगाया गया तारामंडल भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में चल रहे 4 दिवसीय 27वें राज्य स्तरीय साइंस मेले में जहां नन्हे वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए कई मॉडल लोगों को भा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस मेले में लगाया गया तारामंडल भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
प्रदेश के 11 जिलों से आए बच्चों के साथ आम जनता भी इस तारामंडल शो को देखकर रोमांचित हो रही है। वहीं इस तारामंडल शो के दौरान बच्चों को आकाशीय गणना और तारों की विभिन स्थितियों के बारे के जानकारी दी जा रही है।
यह तारामंडल शो कुरुक्षेत्र साइंस सैंटर के सौजन्य से आयोजित किया गया है। वहीं इस शो को देखने के बाद बच्चों ने भी अपनी खुशी जताई। बच्चों ने कहा कि उन्हें यह तारामंडल देखकर बहुत मजा आया।