Edited By Vijay, Updated: 24 Aug, 2024 02:47 PM
![tanker crushed woman](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_14_45_216398830accident-ll.jpg)
हिमाचल-पंजाब सीमा के निकट ग्वालथाई चौकी के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र स्विचयार्ड में टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
स्वारघाट (पवन): हिमाचल-पंजाब सीमा के निकट ग्वालथाई चौकी के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र स्विचयार्ड में टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पंजाब क्षेत्र की यह महिला देर रात को अपनी बेटी के हिमाचल स्थित ससुराल से वापस अपने घर लौट रही थी। मृतका की पहचान रचना देवी पत्नी राजकुमार निवासी बरमला तहसील नंगल जिला रूपनगर पंजाब के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार रचना देवी अपने पति राजकुमार संग स्कूटी पर बैठकर अपनी बीमार बेटी ममता का हालचाल पूछने उसके ससुराल इल्लेवाल आई थी। बेटी के ससुराल में कुछ देर रहने के बाद रचना देवी, उसका पति राजकुमार तथा उसकी बेटी ममता तीनों स्कूटी से ही अपने घर बरमला के लिए निकल पड़े। रचना देवी स्कूटी को ड्राइव कर रही थी, जबकि उसका पति और बेटी उसके पीछे स्कूटी पर बैठे हुए थे। जब ये लोग ग्वालथाई के निकट पहुंचे तो सामने से पंजाब नंबर का पानी का एक टैंकर आ रहा था जोकि स्कूटी से टकरा गया। टक्कर लगने से स्कूटी चालक रचना देवी टैंकर की तरफ जबकि पिता व पुत्री विपरीत दिशा में गिर गए। रचना देवी टैंकर के टायर की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्री को हल्की चोटें आई हैं।
टैंकर चालक की पहचान मनमोहन कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी दड़ोली तहसील नंगल के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही एसएचओ कोट बलबीर सिंह अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और अगली कार्रवाई अमल में लाई गई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नयनादेवी विक्रांत बोंसरा ने बताया कि इस बाबत टैंकर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के संदर्भ में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here