Bilaspur: भारत-पाक तनाव के बीच बिलासपुर प्रशासन ने आम जनता के लिए जारी की एडवाइजरी

Edited By Vijay, Updated: 10 May, 2025 03:15 PM

bilaspur administration issued advisory for public

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए जिला बिलासपुर प्रशासन ने आम नागरिकों से संयम बरतने और आवश्यक वस्तुओं की अनावश्यक खरीदारी से परहेज करने की अपील की है।

बिलासपुर (बंशीधर): भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए जिला बिलासपुर प्रशासन ने आम नागरिकों से संयम बरतने और आवश्यक वस्तुओं की अनावश्यक खरीदारी से परहेज करने की अपील की है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में खाद्य सामग्री, एलपीजी, डीजल और पैट्रोल जैसी सभी आवश्यक वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
PunjabKesari

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक ब्रिजेंद्र सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि गेहूं, चावल, दालें, चीनी समेत सभी जरूरी उपभोक्ता वस्तुओं का पर्याप्त भंडारण मौजूद है। इसके अतिरिक्त एलपीजी, डीजल व पैट्रोल की सप्लाई भी सामान्य है और निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग सैन्य तनाव की स्थिति में घबराहट के चलते जरूरत से ज्यादा सामान खरीद रहे हैं, जिससे बाजार पर अनावश्यक दबाव बन रहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और बाजार में घबराहट की स्थिति उत्पन्न न करें।

मुनाफाखोरी व जमाखोरी पर सख्ती
जिला उपायुक्त राहुल कुमार ने निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि यदि कोई दुकानदार या व्यापारी आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी करता है या निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री करता पाया गया तो उसके विरुद्ध हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी निरोधक आदेश 1977 और वस्तु मूल्यांकन एवं प्रदर्शन आदेश 1977 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि यदि कहीं भी जमाखोरी या मुनाफाखोरी की गतिविधियां देखने को मिलें तो वे तुरंत 1967 या 1077 टोल फ्री नंबरों पर इसकी सूचना दें। प्राप्त शिकायतों पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!