Edited By Kuldeep, Updated: 22 Dec, 2025 11:24 PM

हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस की स्पैशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फोरलेन के कैंचीमोड़ में एक युवक से 60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
स्वारघाट (रोहित): हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस की स्पैशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फोरलेन के कैंचीमोड़ में एक युवक से 60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की टीम कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कैंची मोड़ के समीप करमाला नामक स्थान पर गश्त पर थी। इस दौरान टीम ने करमाला बस स्टैंड में एक युवक को बैठे हुए देखा।
युवक ने पुलिस को देखकर कोई वस्तु फैंकी। टीम ने जब उसे चैक किया तो यह 60 ग्राम चिट्टा निकला। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रणवीर सिंह (22) पुत्र जोगिंदर सिंह गांव कुलाड़ी तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। बिलासपुर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को स्वारघाट पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।