Edited By Vijay, Updated: 16 Jun, 2022 06:36 PM

कांगड़ा जिले के धर्मशाला में घूमने आए सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एमआर शाह को दिल का दौरा पड़ा है। दिल का दौरा पड़ते ही उन्हें तुरंत कांगड़ा के डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, जहां से उन्हें अब दिल्ली ले जाया जा रहा है।
कांगड़ा (ब्यूरो): कांगड़ा जिले के धर्मशाला में घूमने आए सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एमआर शाह को दिल का दौरा पड़ा है। दिल का दौरा पड़ते ही उन्हें तुरंत कांगड़ा के डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, जहां से उन्हें अब दिल्ली ले जाया जा रहा है। वहीं जस्टिस एमआर शाह ने कहा कि मैं ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं है। मैं जल्द ही दिल्ली पहुंच रहा हूं। धीरे-धीरे मैं बेहतर होता जाऊंगा। जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी गृह मंत्रालय के साथ इसे लेकर समन्वय स्थापित करने में लगे हैं ताकि जस्टिस एमआर शाह को समय पर बेहतर इलाज मिले। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलैंस से दिल्ली लाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि न्यायमूर्ति एमआर शाह सीने में कुछ तकलीफ के कारण अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। न्यायमूर्ति शाह को दिल्ली लाने के लिए प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण गृह मंत्रालय से लगातार सम्पर्क में हैं। गौरतलब है कि जस्टिस एमआर शाह पटना उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं। वह गुजरात उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश भी रहे हैं। वह 15 मई, 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here